ADD

आज से फिर शुरुवात कर रहा हूँ


आज से फिर शुरुवात कर रहा हूँ

आज से फिर शुरुवात कर रहा हूँ
तुम मेरे ऐसे ना होने को मेरा अंत ना समझ लेना
जिसे देख के कभी लिख देता हूँ मैं अपने को
उस चेहरे को मेरे सामने से लुप्त ना करना

तकलीफें हैं तो वो जरूर आयेंगी
उसे देख कर तुम अपना दरवाजा ना बंद कर लेना
कोई बैठा उस दरवाजे पर तुम्हारा अब भी मिलेगा
बस देखने का वो फर्क था उस फर्क को तुम मिटा देना

कुछ नहीं रहता है यंहा बस वो आँखों का एक धोखा है
इस मेरे बनाये धोखे में देख तुम ना कभी आ जाना
तुम्हारे लिये ये रातें मुझे लिखने को मजबूर करती हैं
वैसे ही ये दिन तुम्हे मेरे लिखे पढ़ने को मजबूर करते होंगे

आज से फिर शुरुवात कर रहा हूँ
तुम मेरे ऐसे ना होने को मेरा अंत ना समझ लेना ...............

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
http://www.merapahadforum.com/
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ