ADD

शायद ही तुम को



शायद ही तुम को

अकेले सन्नाटे को चीरना वो मेरा मकसद नहीं था
अपनों से मिलाना ही उस राह का शायद मकसद होगा

रोज नया आयाम लेती है जिंदगी यूँ ही फिजूल नहीं
कारण होगा कुछ ना कुछ वो फिजूल यूँ रोज बदलती नहीं

हर एक वो लिख देता जो उसे वो लिखाना चाहता है
एक एक पत्ता पत्ता अब भी उसके इशारे का मोहताज है

धरती है वो वो मेरा आकश कहीं अब मिलते देखा नहीं
पागल हैं वो जो अपना घर जला दूसरों का बसा देते हैं

सत्ता की लालच ने धरती अब हर जगह पर वो बाँटी है
बता दो तुम एक जगह भी जंहा लूटा नहीं इस ख़ाकी ने है

बस में लिख के यंहा से अब अकेला कहीं मैं चला जाऊंगा
लगता है शायद ही तुम को कभी मैं अकेले यूँ ही याद आऊंगा

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
http://www.merapahadforum.com/
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ