ADD

हर पल तुझे देखा करों


हर पल तुझे देखा करों

हर पल तुझे देखा करों
हर पल तुझे चाह मैंने
तु ही जमीन मेरी तू ही मेरा आसमान
तू ही दिल मेर तू ही मेरी जां
हर पल तुझे देखा करों
हर पल तुझे बस चाह मैंने

लहराते रहे सदा आँचल तेरा
बलखाते रहे सदा ये बादल तेरा
उमड़े मन पे मेरे रहे अधिकार तेरा
मेरे जीवन का राग तू सार मेरा
हर पल तुझे देखा करों
हर पल तुझे बस चाह मैंने

तू ही मेर भाग्य तू ही विधाता
तू जन गण मन तू ही अधिनायक मेरा
तू ही राष्ट्र मेरा तू ही राष्ट्र-गीत मेरा
अशोक की लाट पर तू तिरंगा मेरा
हर पल तुझे देखा करों
हर पल तुझे बस चाह मैंने

तू ही अहिंसा तू ही शांति मार्ग
तू ही गागर है तू ही मेरा सागर
तू है मेरे शीश पर तो मैं हूँ
तू ही तो मेरा सदा सर्वदा
हर पल तुझे देखा करों
हर पल तुझे बस चाह मैंने

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
http://www.merapahadforum.com/
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ