ADD

अभी भी मेरी बीती यादें



अभी भी मेरी बीती यादें

अभी भी मेरी बीती यादें
अभी भी मेरी बीती यादें
मुझे सताती हैं रुलाती हैं हंसाती हैं
अभी भी मुझे अपने साथ वो ले जाती हैं
अभी भी मेरी बीती यादें
अभी भी मेरी बीती यादें

कुछ गम के अल्फाज़ हैं
कुछ छूटे कुछ अब भी साथ हैं
कुछ रूठे से जज़्बात थे
कुछ भूले कुछ अब भी याद थे
अभी भी मेरी बीती यादें
अभी भी मेरी बीती यादें

वो दिन जो बीत गये
जिंदगी से वो बहुत दूर गये
फिर क्यों यादों में छाये रहते हैं
क्यों मेरी अनुभूतियाँ में जगे रहते हैं
अभी भी मेरी बीती यादें
अभी भी मेरी बीती यादें

माना यादों की उम्र नहीं होती
अब भी वहीँ है वो आगे नहीं बढ़ती
एक ठहराव सी खड़ी रहती वो उम्रभर
बीते लम्हों में ही वो गुजरती है
अभी भी मेरी बीती यादें
अभी भी मेरी बीती यादें

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
http://www.merapahadforum.com/
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ