ADD

बहुत अजीब बात है ये ना



बहुत अजीब बात है ये ना

बहुत अजीब बात है ये ना
बता अब वो कौन और किस के साथ है ये ना

मेरे हिस्से की तकलीफें बस वो मेरी ही थी.
मैं बे वजह ही इल्जाम देता रहा औरों को

जान लीजिये खुद को अब पहचान लीजिये खुद को
ऐसे ना हो अब कोने में रखा कबाड़ मान लीजिये खुद को

आईना वो ही दिखता रहा जो मैं देखना चाहता रहा
बहुत कोशिशें की मैंने पर मैं खुद को ना देख सका

बहुत बारिशें हुयी मुझ पर वो आयी और चली भी गयी
पर मेरे जमीर पर पड़ी मिटटी को वो गीला ना कर सकी

बहुत अजीब बात है ये ना

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
http://www.merapahadforum.com/
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ