ADD

राधा बिना है कृष्ण अधूरा




राधा बिना है कृष्ण अधूरा

राधा बिना है कृष्ण अधूरा
ये जग क्यों कहे उन को  पूरा
मन की निर्मल है ये बस भावना
मुहब्बत कि बहे बस वो कल कल धारा
राधा बिना है कृष्ण अधूरा  ......

राधा की है ये ऐसी चाहत
बस उसे हर और देखे कृष्ण  की मूरत
राधा को देखे बस कृष्ण ही कृष्ण
कृष्ण को दिखे बस राधा ही राधा
राधा बिना है कृष्ण अधूरा  ......

प्रेम की है वो ऐसी परिभाष
कृष्ण है राधा और राधा है कृष्ण
सब कुछ है वंहा आधा ही आधा
प्रेम है आधा त्याग है आधा
राधा बिना है कृष्ण अधूरा  ......

जग हो जाये सब के लिए आधा
आधा आपका और आधा हमारा
बन जाये हम भी अब राधा कृष्ण
तुम बन जाओ राधा और हम कृष्ण
राधा बिना है कृष्ण अधूरा  ......

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
http://www.merapahadforum.com/
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ