ADD

ठोकर ना लगा पत्थर नही मैं


ठोकर ना लगा पत्थर नही मैं

ठोकर ना लगा पत्थर नही मैं
हैरत ना कर मंज़र नही मैं
नजरों में तेरी अब  भी कुछ भी नही मैं
ठोकर ना लगा पत्थर नही मैं

अपनी कदर में कुछ भी नही मैं
हासिल हैं जिन्हें उन में कहीं नही मैं
आँखों के आँसूं बस उस में ही बसी मैं
ठोकर ना लगा पत्थर नही मैं

मन बेकल है क्यों ये मेरा नही है
आज और कल भी वो मेरा नही
फर्क तब भी था फर्क वो अब भी है मेरा
ठोकर ना लगा पत्थर नही मैं

बंद बंद ही रही खुल ना सकी कभी मैं
खुले में भी बस बंद बंद ही रही मैं
हासिल है मुझे सब हाथ में कुछ भी नहीं मैं
ठोकर ना लगा पत्थर नही मैं

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
http://www.merapahadforum.com/
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित

बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ