ADD

आज कल


आज कल

सुना है पर्बतों पर मेला लगा है आज कल
कोई अपना अकेला फिर रहा है वंहा अब भी आज कल

ना जमीन है  ना आसमान है वंहा
मिल रहा है वो वंही आज कल
चलो चलें क्षितिज के उस पर कह रहा है
वो वंही से आज कल

सात रंगों ने अपनी छटा बिखराई हुई है वंही पर आज कल
झर झर झरते झरनों ने हरयाली फैलाई है वंही पर आज कल

बीते  पलों को वो ढूंढ रहा है जो उस से छूट गया आज कल
उजड़े खंडहरों  में ना जाने आज किसे वो ढूंढ रहा है आज कल

आया है बड़े दिनों बाद वो
लाया है बस दो दिन का अवकाश वो
बिछोह सदियों का इतने काम समय में कैसे करेगा पार वो
वो ही अब समझेगा वो ही अब समझायेगा
मन को पहले भी मनाया था अब भी उसको ही मनाएगा

शायद ग्रीष्म  ऋतू आई है छाई है
इसलिए लगता हैं  पहाड़ों ने ली फिर अंगड़ाई है
त्रस्त  हुए ग्रीष्म  से मुसफ़िरों ने
फिर अपने गाँव  की और दौड़ लगाई है
आज कल

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
http://www.merapahadforum.com/
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित

बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ